scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को सीओओ नियुक्त किया

एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को सीओओ नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) एप्पल इंक ने भारतीय मूल के सबीह खान को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है।

आईफोन विनिर्माता कंपनी ने बयान में बताया कि एप्पल में 30 वर्ष से सेवारत खान (58) वर्तमान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष-परिचालन हैं। वह इस महीने के अंत में जेफ विलयम्स की जगह लेंगे।

एप्पल में शामिल होने से पहले 1995 में उन्होंने जीई प्लास्टिक्स में ‘एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर’ और प्रमुख ‘अकाउंट टेक्निकल लीडर’ के रूप में काम किया।

खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 1966 में हुआ। अमेरिका में बसने से पहले उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सिंगापुर में पूरी की। उन्होंने टफ्ट्स विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दोहरी स्नातक उपाधियां और रेनसेलर पॉलिटेक्निक संस्थान (आरपीआई) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है।

खान ने करीब तीन दशक तक कंपनी में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। 2019 में उन्हें कंपनी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परिचालन) बनाया गया था। पिछले छह वर्ष में उन्होंने एप्पल की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का नेतृत्व किया और योजना, खरीद, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स एवं उत्पाद पूर्ति की देखरेख की है।

भाषा

निहारिका अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments