scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपरिधान निर्यातकों की नए बाजारों पर नजर, कच्चे माल की कीमतें चिंता का विषय : एईपीसी

परिधान निर्यातकों की नए बाजारों पर नजर, कच्चे माल की कीमतें चिंता का विषय : एईपीसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) परिधान निर्यातकों की निगाह लातिनी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इस्राइल जैसे नए बाजारों पर है।

परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) को चालू वित्त वर्ष और आगामी वित्त वर्ष में देश से होने वाले निर्यात में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि, दूसरी ओर कच्चे माल की कीमतें उद्योग के लिए चिंता का विषय हैं।

एईपीसी के चेयरमैन नरेंद्र गोयनका ने कहा कि क्षेत्र के लिए निर्यात अवसरों का पता लगाने के लिए परिषद विदेशों में भारतीय दूतावासों के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़ी हुई है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं। हमारे लिए वहां निर्यात की बड़ी संभावनाएं हैं। चालू वित्त वर्ष में 16.5 अरब डॉलर तक का और 2022-23 में 19 अरब डॉलर तक का निर्यात होने की उम्मीद है। परिधान के क्षेत्र में अच्छी वृद्धि होने वाली है।’’

उन्होंने कहा कि मानवनिर्मित रेशे और टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से निवेश लाने में मदद मिलेगी और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा जिससे देश से होने वाला निर्यात भी बढ़ेगा।

गोयनका ने कहा कि अभी क्षेत्र के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती कच्चे माल की बढ़ती कीमतें हैं।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments