scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअपोलो हॉस्पिटल्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत घटकर 167 करोड़ रुपये

अपोलो हॉस्पिटल्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत घटकर 167 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) अपोलो हॉस्पिटल्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत घटकर 167 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 317 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अपोलो हॉस्पिटल्स समूह ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहली तिमाही में उसका राजस्व 16 प्रतिशत बढ़कर 4,418 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 3,796 करोड़ रुपये था।

कंपनी के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने कहा कि अगली तिमाही में चिकित्सकों की विशेषज्ञता को बढ़ाने और रोगियों के अनुभव को बेहतर करने पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपोलो को ऐसे भविष्य की ओर ले जा रहे हैं जहां स्वास्थ्य सेवाएं सक्रिय और सभी के लिए सुलभ हों।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments