scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएपीआई होल्डिंग्स, वेलनेस फॉरेवर, सीएमआर ग्रीन को मिली आईपीओ की मंजूरी

एपीआई होल्डिंग्स, वेलनेस फॉरेवर, सीएमआर ग्रीन को मिली आईपीओ की मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) दवा आपूर्ति मंच फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स, आदर पूनावाला-समर्थित वेलनेस फॉरेवर मेडिकेयर और धातुओं का पुनर्चक्रण करने वाली फर्म सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजीज को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।

बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को कहा कि तीनों कंपनियों की तरफ से आईपीओ के संबंध में उसके पास दाखिल किए गए आवेदनों को मंजूरी दी जा रही है। इन कंपनियों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सितंबर-नवंबर 2021 के बीच आवेदन किए थे।

मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक एपीआई होल्डिंग्स अपने आईपीओ के जरिये 6,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस दौरान कंपनी नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी।

वेलनेस फॉरेवर की निर्गम के जरिये 1,500 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की योजना है। इसके लिये 16,044,709 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

वहीं सीएमआर ग्रीन टेक आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करने के साथ ही प्रवर्तकों एवं पुराने निवेशकों के पास मौजूद 33,414,138 शेयरों की बिक्री करेगी।

भाषा प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments