scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअपर्णा कंस्ट्रक्शंस 123 एकड़ की टाउनशिप के पहले चरण में 2,851 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

अपर्णा कंस्ट्रक्शंस 123 एकड़ की टाउनशिप के पहले चरण में 2,851 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अपर्णा कंस्ट्रक्शंस एंड एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद में अपनी 123 एकड़ की नई टाउनशिप के पहले चरण में 2,851 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि वह हैदराबाद के गोपनपल्ली में ‘अपर्णा डेक्कन टाउन’ नामक टाउनशिप विकसित करेगी।

इसमें कहा गया है कि यह टाउनशिप ‘अल्ट्रा-लक्जरी’ आवासीय बाजार में एक महत्वाकांक्षी प्रयास का प्रतिनिधित्व करती है। ‘अपर्णा डेक्कन टाउन’ के पहले चरण में 2,851 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

इस टाउनशिप में गगनचुंबी अपार्टमेंट और 99 प्रीमियम बंगले होंगे।

अपर्णा ग्रुप का हिस्सा अपर्णा कंस्ट्रक्शंस सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से है।

करीब 3,500 करोड़ रुपये की कंपनी अपर्णा कंस्ट्रक्शंस के पास फिलहाल 82 परियोजनाओं का पोर्टफोलियो है। इनमें से 71 आवासीय और 11 वाणिज्यिक और खुदरा स्थल हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments