scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतव्यापार सुरक्षा प्रकोष्ठ से भारतीय उत्पादों पर सब्सिडी-रोधी शुल्क हुआ कमः मंत्रालय

व्यापार सुरक्षा प्रकोष्ठ से भारतीय उत्पादों पर सब्सिडी-रोधी शुल्क हुआ कमः मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय के तहत गठित व्यापार रक्षा प्रकोष्ठ ने भारतीय उत्पादों पर दूसरे देशों में लगाए जाने वाले सब्सिडी-रोधी शुल्क को नीचे लाने में मदद की है।

मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि व्यापार सुरक्षा प्रकोष्ठ (टीडीडब्ल्यू) की गतिविधियों से भारतीय निर्यातकों पर दूसरे देशों में लगे सब्सिडी-रोधी शुल्क को 11.67 प्रतिशत से घटाकर 2.82 फीसदी पर लाया जा सका है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘टीडीडब्ल्यू की सतत कोशिशों का नतीजा इस रूप में निकला है कि अप्रैल-दिसंबर, 2021 के दौरान जारी प्रारंभिक एवं अंतिम नतीजों के एक बड़े हिस्से में न्यूनतम सीमा शुल्क दरें तीन-छह फीसदी के बीच ही रही हैं।’’

टीडीडब्ल्यू भारतीय निर्यात पर दूसरे देशों में लगाए जाने वाले सब्सिडी-रोधी शुल्क को तर्कसंगत बनाने के लिए काम करता है। वहीं व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) डंपिंग एवं आयात शुल्कों के खिलाफ जांच करता है।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि टीडीडब्ल्यू यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है कि दूसरे देशों में भारतीय उत्पादों पर कोई व्यापार निषेध न लगे।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments