नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के तीसरे और अंतिम दिन तक 63.86 अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 2,81,44,34,740 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 4,40,70,682 थी।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 182.65 गुना अभिदान प्राप्त हुआ जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 42.35 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए कोटा को 5.64 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
एंथम बायोसाइंसेज ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी का 3,395 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 540-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए कंपनी को इस निर्गम से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.