scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएंथम बायोसाइंसेज ने एंकर निवेशकों से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए

एंथम बायोसाइंसेज ने एंकर निवेशकों से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) एंथम बायोसाइंसेज ने अपने सार्वजनिक निर्गम से पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने शुक्रवार देर रात शेयर बाजार को बताया कि एंकर बुक में भाग लेने वाले निवेशकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, अमुंडी फंड्स, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स और सोसायटी जेनरल, एचडीएफसी एमएफ (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एक्सिस एमएफ, यूटीआई एमएफ, क्वांट एमएफ और मोतीलाल ओसवाल एमएफ शामिल हैं।

परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने 60 निवेशकों को 570 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.78 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जो मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर है। इस प्रकार, कुल लेनदेन का आकार 1,016 करोड़ रुपये है।

बेंगलुरु स्थित फर्म का 3,395 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 जुलाई को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा। मूल्य दायरा 540-570 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

चूंकि, यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) है, इसलिए कंपनी को इस निर्गम से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments