scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे़ का एक और सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू होगा

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे़ का एक और सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू होगा

Text Size:

कोच्चि, 27 फरवरी (भाषा) पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित दुनिया के पहले हवाईअड्डे कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) का केरल के कुन्नूर जिले के पयान्नूर के निकट नया सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू होने जा रहा है।

सीआईएएल के प्रबंध निदेशक एस सुहास ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इस सौर ऊर्जा संयंत्र का छह मार्च को उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि 12 मेगावॉट क्षमता वाला यह संयंत्र 35 एकड़ जमीन पर बना है और इसके साथ सीआईएएल की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 50 मेगावॉट हो जाएगी।

सीआईएएल के सौर ऊर्जा संयंत्र प्रतिदिन दो लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करते हैं और हवाईअड्डे पर बिजली की दैनिक खपत 1.6 लाख यूनिट होती है।

सीआईएएल ने कहा, ‘‘इसके साथ ही सीआईएएल खपत से अतिरिक्त ऊर्जा उत्पन्न करने वाला हवाईअड्डा बन गया है।’’

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments