scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमहाराष्ट्र में एमएसईडीसीएल के लिए 39,000 करोड़ रुपये से अधिक के कोष की घोषणा

महाराष्ट्र में एमएसईडीसीएल के लिए 39,000 करोड़ रुपये से अधिक के कोष की घोषणा

Text Size:

ठाणे, 29 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के लिए बुनियादी सुविधाओं और प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 39,600 करोड़ रुपये के कोष की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने ठाणे जिले के मुरबाड तालुका के ओजीवाले में आयोजित होने वाले ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’’ के तहत ऊर्जा महोत्सव को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

शिंदे ने यह भी कहा कि बृहनमुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) को इसी उद्देश्य के लिए 3,600 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस वित्तपोषण से राज्य के 1.66 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments