scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजयपुर के पास हाईटेक सिटी विकसित करने की बजट में घोषणा

जयपुर के पास हाईटेक सिटी विकसित करने की बजट में घोषणा

Text Size:

जयपुर, आठ फरवरी (भाषा) राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में लेखानुदान बजट पेश करते हुए जयपुर के पास एक हाई टेक सिटी विकसित करने की घोषणा की।

उन्होंने देश के बड़े शहरों में जरूरी सुविधाओं पर बढ़ते दबाव और युवाओं के समक्ष मौजूद बेरोजगारी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि कई राज्यों ने ‘सैटेलाइट सिटी’ का विकास कर इसका सफल समाधान निकाला है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे राज्य में जयपुर शहर 40 लाख से अधिक आबादी के साथ इस समस्या से जूझ रहा है। इस क्रम में मैं जयपुर के निकट हाईटेक सिटी विकसित किये जाने की घोषणा करती हूँ।’

उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित हाइटेक टाउनशिप में सूचना प्रौद्योगिकी, वित्त-प्रौद्योगिकी और वित्तीय प्रबंधन जैसे नए दौर के संस्थानों एवं कंपनियों की स्थापना के लिए विशेष प्रोत्साहन दिए जाएंगे। साथ ही यहां विश्व स्तरीय शहर के अनुरूप निवासियों को समस्त सुविधायें भी उपलब्ध हो सकेंगी।

उन्होंने अपने भाषण में कहा, ”आज देश के बड़े शहरों में जहां बढ़ती आबादी के कारण आवश्यक सुविधाओं पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है, वहीं युवाओं को रोजगार की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके समाधान के लिए कई राज्यों ने ‘सैटेलसाइट सिटी’ विकसित कर सफलता प्राप्त की है।”

उन्होंने कहा कि मुम्बई के निकट पुणे, हैदराबाद के निकट साइबराबाद एवं अहमदाबाद के निकट गिफ्ट सिटी की उपयोगिता व सफलता से सभी अवगत हैं। प्रधानमंत्री ‘गति शक्ति’ कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार भी इसके लिए सहायता उपलब्ध कराती है।

भाषा पृथ्वी कुंज रंजन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments