scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआंध्र प्रदेश के मंत्री लोकेश ने श्री सिटी में 5,000 करोड़ रुपये की एलजी विनिर्माण इकाई की नींव रखी

आंध्र प्रदेश के मंत्री लोकेश ने श्री सिटी में 5,000 करोड़ रुपये की एलजी विनिर्माण इकाई की नींव रखी

Text Size:

सत्यावेदु (आंध्र प्रदेश) आठ मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री नारा लोकेश ने बृहस्पतिवार को यहां श्री सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी की 5,000 करोड़ रुपये की विनिर्माण इकाई की नींव रखी।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस संयंत्र की सालाना क्षमता सालाना आठ लाख रेफ्रिजरेटर, 8.5 लाख वॉशिंग मशीन, 15 लाख एयर कंडीशनर (एसी) और अन्य उत्पादों के विनिर्माण की होगी।

एलजी की नई विनिर्माण इकाई को एक बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) श्री सिटी में 247 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। इस इकाई से 1,900 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

लोकेश ने बयान में कहा, “यह परियोजना औद्योगिक विकास से परे है; यह भारत की औद्योगिक और प्रौद्योगिकी प्रगति में एक मील का पत्थर है, जहां नवोन्मेषण और निवेश मिलते हैं, वहां भविष्य बनाया जाता है।”

कंपनी ने कहा कि इस इकाई में चार साल साल के दौरान 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

इस संयंत्र में उत्पादन 2026 से एयर कंडीशनर के साथ शुरू होने की उम्मीद है, इसके बाद 2029 तक चरणबद्ध तरीके से वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और कंप्रेसर लाइन को शुरू किया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments