scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने नेल्लोर में दगदार्थी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को मंजूरी दी

आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने नेल्लोर में दगदार्थी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को मंजूरी दी

Text Size:

अमरावती, 10 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के विमानन और औद्योगिक अवसंरचना को महत्वपूर्ण बढ़ावा देते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने नेल्लोर जिले में दगदार्थी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को मंजूरी दी है।

इस मंजूरी के साथ दगदार्थी आंध्र प्रदेश का आठवां हवाई अड्डा बन जाएगा, जो राज्य के भविष्य के लिए तैयार, बहु-मार्गीय परिवहन और औद्योगिक नेटवर्क के निर्माण के दृष्टिकोण को मजबूत करेगा।

दगदार्थी हवाई अड्डा रणनीतिक रूप से ऐसी जगह पर स्थित है कि यह राष्ट्रीय राजमार्गों, दो बड़े बंदरगाह – कृष्णापत्तनम पोर्ट और रामयापत्तनम पोर्ट और कई औद्योगिक क्षेत्रों जैसे केआरआईएस सिटी और आईएफएफसीओ एसईजेड से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

इस खास स्थानिक लाभ की वजह से यह हवाई अड्डा दक्षिण आंध्र प्रदेश में फैक्टरी, निर्यात, कृषि-परिवहन और सेवा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस परियोजना को पहले ही भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय से मौलिक मंजूरी मिल चुकी है। परियोजना के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगा गया है।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments