scorecardresearch
Monday, 7 April, 2025
होमदेशअर्थजगतआंध्र प्रदेश और हुडको ने अमरावती निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

आंध्र प्रदेश और हुडको ने अमरावती निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

Text Size:

अमरावती, 16 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण और हुडको ने नए राजधानी शहर अमरावती के निर्माण के लिए रविवार को 11,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

समझौते पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में गुंटूर जिले के उंडावल्ली स्थित उनके आवास पर हस्ताक्षर किए गए।

आधिकारिक बयान में कहा गया, “हुडको और सीआरडीए ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में समझौता किया। इस समझौते के अनुसार, हुडको पूंजी निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपये का ऋण देगा।”

मुंबई में 22 जनवरी को आयोजित आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) बोर्ड की बैठक में ऋण के लिए हरी झंडी दे दी गई।

समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान नगर निगम मंत्री पी नारायण, हुडको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजय कुलश्रेष्ठ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.