scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएनारॉक की आमदनी 2024-25 में 33 प्रतिशत बढ़कर 755 करोड़ रुपये पर

एनारॉक की आमदनी 2024-25 में 33 प्रतिशत बढ़कर 755 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक समूह की आय पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में 33 प्रतिशत बढ़कर 755 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों की बेहतर मांग के चलते आमदनी बढ़ी है।

मुंबई स्थित एनारॉक ने 2023-24 में 566 करोड़ रुपये की आय हासिल की थी।

एनारॉक की स्थापना अनुज पुरी ने अप्रैल 2017 में की थी। इससे पहले वह एक वैश्विक संपत्ति परामर्श फर्म में 10 वर्षों तक ‘कंट्री प्रमुख’ के रूप में काम कर चुके हैं।

पुरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारत की समग्र आर्थिक वृद्धि के चलते आवासीय तथा वाणिज्यिक संपत्तियों की मांग को बढ़ी है और इस वजह से कंपनी की आय बढ़ी।

उन्होंने कहा कि आवास खंड में परामर्श सेवाओं से लगभग 420 करोड़ रुपये की आय हुई। यह राशि समूह के कुल कारोबार का लगभग 56 प्रतिशत है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments