बेंगलुरु, एक जून (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन एस सोमनाथ ने कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड एयरोस्पेस पार्क में अनंत टेक्नोलॉजीज की अंतरिक्ष यान विनिर्माण इकाई का बुधवार को उद्घाटन किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 15,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना यह संयंत्र एक साथ चार बड़े अंतरिक्ष यान का संयोजन, एकीकरण और परीक्षण कर सकता है।
बयान में कहा गया कि सभी चार इकाइयां एक-दूसरे से स्वतंत्र हैं। यह अंतरिक्ष यान के चार अलग-अलग वर्गों में पूरी प्रक्रियाओं के पूर्ण रूप से एकीकरण करने में सक्षम होगी।
सोमनाथ के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘मुझे भरोसा है कि भारत की अंतरिक्ष नीति हमें न केवल घरेलू खपत के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए भी उपग्रह बनाने में सक्षम बनाएगी’।
उन्होंने कहा कि अनंत टेक्नोलॉजीज ने इस खंड में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देश को हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में क्रांति लाने के लिए ऐसे और उद्यमियों एवं भागीदारों की जरूरत है।’
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.