नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज लिमिटेड ने अगले 6-9 माह में गुरुग्राम और आंध्र प्रदेश में तीन नयी आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने बताया कि इन परियोजनाओं का अनुमानित बिक्री मूल्य 4,000 करोड़ रुपये है और वह आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना चाहती है।
दिल्ली की कंपनी अनंत राज लिमिटेड गुरुग्राम के सेक्टर 63ए में एक लक्जरी समूह आवासीय परियोजना शुरू करेगी। इसमें 10 लाख वर्ग फुट से अधिक विकास योग्य क्षेत्र शामिल होगा।
इसके अलावा गुरुग्राम में ही लगभग 200 एकड़ की परियोजना ‘अनंत राज एस्टेट’ में लगभग 10 लाख वर्ग फुट के बिक्री योग्य क्षेत्र वाले प्लॉट और विला पेश करने की भी योजना है।
अनंत राज ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में किफायती आवास परियोजना पर भी काम शुरू किया है।
अनंत राज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित सरीन ने कहा, ‘‘हम अगले 6-9 महीनों के भीतर गुरुग्राम और आंध्र प्रदेश में तीन परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हमें इन परियोजनाओं से लगभग 4,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।’’
तिरुपति में आसपास की औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोगों को लक्षित करते हुए 20 लाख रुपये प्रति इकाई से कम कीमत वाले 1,900 किफायती घर तैयार किए जाएंगे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.