नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी अनंत राज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 75 प्रतिशत उछलकर 105.65 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 60.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
अनंत राज लि. की परिचालन आय सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 512.85 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 332.28 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के बयान के अनुसार प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) बढ़कर 3.09 रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.85 रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने विस्तार और विकास परियोजनाओं के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने समेत अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.