scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतआनंद महिंद्रा ने महिंद्रा विश्वविद्यालय के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक देने की प्रतिबद्धता जताई

आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा विश्वविद्यालय के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक देने की प्रतिबद्धता जताई

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) उद्योगपति आनंद महिंद्रा और उनके परिवार ने मंगलवार को हैदराबाद स्थित महिंद्रा विश्वविद्यालय के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि देने की प्रतिबद्धता जताई है।

वित्त वर्ष 2024-25 से शुरू होकर 2028-29 तक अगले पांच वर्षों में निवेश की जाने वाली पूंजी आनंद महिंद्रा और उनके परिवार द्वारा नए विषयों को जोड़ने और विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता का केंद्र बनाने के लिए लगाई जा रही है।

महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने वित्त वर्ष 2024-25 में महिंद्रा विश्वविद्यालय के एक हिस्से, इंदिरा महिंद्रा स्कूल ऑफ एजुकेशन के लिए अपनी व्यक्तिगत क्षमता से 50 करोड़ रुपये अलग से देने की प्रतिबद्धता जतायी है।

आनंद महिंद्रा की मां एवं शिक्षिका इंदिरा महिंद्रा के नाम पर बना यह स्कूल शैक्षिक अनुसंधान, अभ्यास और नवाचार में उत्कृष्टता का केंद्र बनने की आकांक्षा रखता है।

महिंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि विश्वविद्यालय ने कुलपति याजुलु मेदुरी के नेतृत्व में बहुत कम समय में अपने परिसर में कई स्कूल स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ अब लक्ष्य वास्तव में तेजी से आगे बढ़ना, गति हासिल करना, गुणवत्ता में सुधार करना, संकाय प्राप्त करना और यह सुनिश्चित करना है कि इनमें से प्रत्येक कॉलेज के लिए सुविधाएं उत्कृष्ट हों। इसके लिए मैं पांच साल में विश्वविद्यालय को कुछ अवधि में 500 करोड़ रुपये देने का वादा कर रहा हूं।’’

महिंद्रा ने कहा कि पहल के तहत इस साल शुरू होने वाले समग्र विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ रुपये अलग रखे जा रहे हैं। महिंद्रा स्कूल ऑफ एजुकेशन के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि अलग से रखी जा रही है।

महिंद्रा यूनिवर्सिटी (एमयू) की स्थापना मई, 2020 में टेक महिंद्रा के पूर्व वाइस चेयरमैन विनीत नायर ने की थी। विश्वविद्यालय वर्तमान में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर पांच स्कूलों और चार केंद्रों में 35 कार्यक्रम पेश करता है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments