चेन्नई, 11 मार्च (भाषा) वैश्विक विपणन संचार कंपनी एनालेक्ट ग्लोबल एंड ओम्निकॉम ग्रुप की इकाई एनालेक्ट इंडिया ने चेन्नई में नया उत्कृष्टता केंद्र शुरू किया है। यह देश में उसका चौथा उत्कृष्टता केंद्र है।
एनालेक्ट इंडिया ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि गुरुग्राम, बेंगलुरु और हैदराबाद में पहले से ही उसके तीन उत्कृष्टता केंद्र हैं और 1,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
चेन्नई के गुंडी में स्थित यह केंद्र कंपनी की विकास रणनीति के हिस्से के रूप एक सहयोग और एक अनुभव केंद्र होगा। इस केंद्र के लिए कंपनी प्रौद्योगिकी, मीडिया सेवाओं, विपणन विज्ञान और रचनात्मक सेवाओं के क्षेत्र के विशेषज्ञों को नियुक्त करेगी।
एनालेक्ट इंडिया के अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष हमने ओम्निकॉम ग्रुप नेटवर्क में अपने वैश्विक भागीदारों के साथ काम करने के लिए देश की कुछ बेहतरीन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को नियुक्त कर अपने कार्यबल को दोगुना कर दिया है।’’
उन्होंने कहा कि साल के अंत तक चेन्नई में कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करने का इरादा है। चेन्नई स्थित केंद्र में वर्तमान में 100 से अधिक कर्मचारी हैं।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.