नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र के शीर्ष निकाय क्रेडाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इसके सदस्य किन्हीं भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सरकार की सहायता करने के लिए तैयार हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में, क्रेडाई ने कहा कि देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में खासकर संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक डेवलपर आधार, कुशल कार्यबल और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए निष्पादन शक्ति है।
द कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर रियल एस्टेट क्षेत्र की एकजुटता और राष्ट्र की सेवा में जरूरत किसी भी बुनियादी ढांचा-संचालित पहल में केंद्र की सहायता के लिए तत्परता व्यक्त की है।
क्रेडाई ने बयान में कहा कि उसने “यह संदेश दिया है कि भारत का रियल एस्टेट क्षेत्र अपने व्यापक डेवलपर आधार, कुशल कार्यबल और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यान्वयन क्षमता के साथ किसी भी पुनर्विकास, आवास या बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सरकार को समर्थन देने के लिए अच्छी स्थिति में है। विशेष रूप से संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों या विकास की तत्काल आवश्यकता वाले क्षेत्रों में इनकी आवश्यकता हो सकती है।”
साल 1999 में स्थापित, क्रेडाई 21 राज्यों के 230 शहरों में 13,000 से अधिक डेवलपर का प्रतिनिधित्व करता है।
क्रेडाई के अध्यक्ष शेखर जी पटेल ने कहा, “आज, हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों की वीरता और अटूट संकल्प और भारत सरकार के मजबूत नेतृत्व को सलाम करते हुए कृतज्ञता के साथ एकजुट हैं। इस समय जहां पूरा देश एकजुट है, क्रेडाई राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।”
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.