नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) अंबुजा सीमेंट्स का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर चार गुना से अधिक होकर 2,302 करोड़ रुपये हो गया।
अदाणी समूह की इस कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 496 करोड़ रुपये रहा था।
अंबुजा सीमेंट्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के शुद्ध लाभ में 1,697 करोड़ रुपये का आयकर के लिए किए गए प्रावधान को ‘पलटना’ शामिल है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 7,552 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,174 करोड़ रुपये हो गई।
अंबुजा सीमेंट्स के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद बाहेती ने कहा, ‘‘ यह तिमाही सीमेंट उद्योग के लिए उल्लेखनीय रही है। लंबे समय तक मानसून के कारण आई प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, इस क्षेत्र को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती, कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग स्कीम (सीसीटीएस) और कोयला उपकर की वापसी सहित कई अनुकूल घटनाक्रमों से लाभ होगा।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
