नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) स्विट्जरलैंड की भवन निर्माण सामग्री कंपनी होल्सिम ग्रुप की इकाई अंबुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में 55.48 प्रतिशत घटकर 430.97 रुपये रह गया।
कंपनी जनवरी से दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 968.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी में कहा गया है कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 2.31 प्रतिशत बढ़कर 7,625.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 7,452.87 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान अंबुजा सीमेंट्स का कुल खर्च 6.7 प्रतिशत बढ़कर 6,865.61 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,434.43 करोड़ रुपये रहा था।
एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 49.37 प्रतिशत घटकर 251.66 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 497.10 करोड़ रुपये रही था।
तिमाही के दौरान कंपनी की एकल आधार पर परिचालन आय 6.25 प्रतिशत बढ़कर 3,735.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 3,515.11 करोड़ रुपये रही थी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.