scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशअर्थजगतअंबुजा सीमेंट्स का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 969.66 करोड़ रुपये

अंबुजा सीमेंट्स का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 969.66 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 969.66 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 783.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अदाणी समूह की कंपनी ने अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए कई अधिग्रहण किए हैं।

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अंबुजा सीमेंट्स ने 1.8.4 करोड़ टन (एमटी) तक अपनी ‘‘ अब तक की सबसे अधिक सीमेंट बिक्री मात्रा’’ और 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करते हुए ‘‘अब तक की सबसे अधिक तिमाही राजस्व’’ दर्ज किया है।

समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 10,244.11 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 8,292.10 करोड़ रुपये थी।

एसीएल का कुल व्यय अप्रैल-जून तिमाही में 9,256.69 करोड़ रुपये रहा। अन्य आय सहित कुल आय 10,545.16 करोड़ रुपये रही।

एकल आधार पर, अंबुजा सीमेंट्स ने अप्रैल-जून तिमाही में 855.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 567.39 करोड़ रुपये था।

इस तिमाही के दौरान एकल आधार पर इसकी कुल आय 5,968.52 करोड़ रुपये रही। सीमेंट बिक्री मात्रा 1.05 करोड़ टन रही।

परिणामों पर पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद बहेटी ने कहा, ‘‘ …हम मूल्य, व्यवसाय अनुकूलक, समाधान-केंद्रित प्रीमियम उत्पादों, आपूर्ति श्रृंखला और प्रमुख बाजारों में बेहतर ब्रांड आकर्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ..’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments