नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) अंबुजा सीमेंट ने सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) में प्रवर्तकों की 37.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
इसके साथ ही अदाणी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट अब ओसीएल की प्रवर्तक बन गई है।
अंबुजा सीमेंट ने ओसीएल के सार्वजनिक शेयरधारकों से 1.82 करोड़ या 8.87 प्रतिशत शेयर भी हासिल किए हैं। इसे मिलाकर ओसीएल में अंबुजा सीमेंट की कुल हिस्सेदारी 46.66 प्रतिशत हो गई है।
ओसीएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘अंबुजा ने प्रवर्तक समूह से कंपनी के 7,76,49,413 इक्विटी शेयरों (इक्विटी शेयर पूंजी का 37.79 प्रतिशत) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।’’
अंबुजा सीमेंट ने पिछले साल अक्टूबर में अपने विस्तार अभियान के तहत 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर ओसीएल का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.