scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअमेजन ने शॉपर्स स्टॉप में अपनी समूची हिस्सेदारी 276 करोड़ रुपये में बेची

अमेजन ने शॉपर्स स्टॉप में अपनी समूची हिस्सेदारी 276 करोड़ रुपये में बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बुधवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये खुदरा विक्रेता कंपनी शॉपर्स स्टॉप में अपनी समूची हिस्सेदारी करीब 276 करोड़ रुपये में बेच दी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अमेजन ने अपनी निवेश इकाई अमेजनडॉटकॉम एनवी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के जरिये मुंबई स्थित शॉपर्स स्टॉप में करीब 44 लाख शेयर यानी चार प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

इन शेयरों को 627.60 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया। इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 275.89 करोड़ रुपये बैठता है। इस हिस्सेदारी बिक्री के साथ ही अमेजन इस खुदरा विक्रेता कंपनी से पूरी तरह अलग हो गई है।

शॉपर्स स्टॉप ने जनवरी, 2018 में अमेजन की निवेश शाखा को 179.26 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए जाने की घोषणा की थी।

शॉपर्स स्टॉप के शेयर खरीदने वाली कंपनियों में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, टाटा एमएफ और मॉर्गन स्टेनली शामिल हैं।

इस लेनदेन के बीच एनएसई पर शॉपर्स स्टॉप के शेयर 1.20 प्रतिशत बढ़कर 635.15 रुपये पर बंद हुए।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments