scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएसबीआई के प्रबंध निदेशक पद के लिए अमारा के नाम की सिफारिश

एसबीआई के प्रबंध निदेशक पद के लिए अमारा के नाम की सिफारिश

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक पद के लिए राम मोहन राव अमारा के नाम की अनुशंसा की।

अमारा वर्तमान में एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक हैं। वह एसबीआई के चेयरमैन के रूप में सी एस शेट्टी की पदोन्नति से खाली हुए पद को भरेंगे।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने एक बयान में कहा कि अमारा को एसबीआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिए चयनित किया गया है। ब्यूरो ने इस पद के लिए नौ उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था।

एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।

एसबीआई बोर्ड का नेतृत्व चेयरमैन करते हैं और चार एमडी उनकी सहायता करते हैं। अमारा के चयन के साथ ही बैंक को चौथा एमडी मिल जाएगा।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा एफएसआईबी के प्रमुख हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments