नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) अमंता हेल्थकेयर लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के दूसरे दिन 19.60 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 126 करोड़ रुपये के आईपीओ को 70,00,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 13,72,33,656 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा को 36.39 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 23.31 गुना अभिदान मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 53 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में एक करोड़ शेयरों तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे।
प्रस्ताव के लिए मूल्य सीमा का दायरा 120-126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ बुधवार को समाप्त होगा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.