scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशअर्थजगतअमागी मीडिया लैब्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

अमागी मीडिया लैब्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) प्रसारण और वीडियो सामग्री के लिए क्लाउड-आधारित ‘सॉफ़्टवेयर-एज़-ए-सर्विस’ (एसएएएस) समाधान प्रदान करने वाली कंपनी अमागी मीडिया लैब्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने हेतु पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

शुक्रवार को दाखिल किए गए दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, बेंगलुरु स्थित इस कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 1,020 करोड़ रुपये के नए शेयरों के साथ-साथ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.41 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओेएफएस) भी शामिल है।

ओएफएस के तहत, निवेशक – पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-1, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-2, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स-10, मॉरीशस, एक्सेल इंडिया-6 (मॉरीशस) लिमिटेड, एक्सेल ग्रोथ-6 होल्डिंग्स (मॉरीशस) लिमिटेड, ट्रुडी होल्डिंग्स, एवीपी-1 फंड – और कुछ व्यक्तिगत शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे।

अमागी आईपीओ पूर्व नियोजन के ज़रिए 204 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा नियोजन होता है, तो नए निर्गम का आकार कम कर दिया जाएगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments