scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअल्सटॉम को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम से 3,200 करोड़ रुपये का ऑर्डर

अल्सटॉम को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम से 3,200 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) फ्रांस की वाहन कंपनी अल्सटॉम को भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए मेट्रो ट्रेनों और विभिन्न प्रणालियों की आपूर्ति के लिए 3,200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) ने भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं के लिए अल्सटाम को 15 साल के व्यापक रखरखाव के साथ 156 मोविया मेट्रो कार की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है।

अल्स्टॉम ने कहा कि इस परियोजना से इन दोनों शहरों के 57 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘38.7 करोड़ यूरो यानी 3,200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के इस ऑर्डर में संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) सिग्नलिंग प्रणाली के साथ ट्रेन नियंत्रण एवं दूरसंचार प्रणाली लगाने का काम शामिल है। कंपनी दोनों प्रणालियां का सात साल तक रखरखाव भी करेगी।

अल्स्टॉम तीन-कार के विन्यास में 52 मानक गेज मोविया मेट्रो यात्री ट्रेन सेट के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण की भूमिका के लिए जिम्मेदार होगी। भोपाल के लिए 27 और इंदौर के लिए 25 ट्रेनें होंगी।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments