नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अल्पेक्स सोलर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे झारखंड में पीएम-कुसुम योजना के तहत 500 सौर जल पंप स्थापित करने के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
अल्पेक्स सोलर ने कहा कि यह ऑर्डर राज्य सरकार की एजेंसी झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (जेआरईडीए) द्वारा दिया गया है।
कंपनी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (पीएम-कुसुम) योजना के तहत प्राप्त अनुबंध की कीमत 11.90 करोड़ रुपये है।
इस परियोजना में झारखंड के विभिन्न स्थानों पर 500 सौर जल पंपिंग प्रणालियों की आपूर्ति, स्थापना और उसकी शुरुआत करना (कमीशनिंग) शामिल है।
नोएडा स्थित अल्पेक्स सोलर भारत की एक अग्रणी सौर पैनल बनाने वाली कंपनी है।
मार्च में कंपनी को पीएम-कुसुम योजना के तहत हरियाणा में सौर जल पंप के लिए 43.70 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले थे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.