scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का मुनाफा मार्च तिमाही में 78.62 करोड़ रुपये पर

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का मुनाफा मार्च तिमाही में 78.62 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 78.62 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 240.62 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

एलाइड ब्लेंडर्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,934.72 करोड़ रुपये रही है, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,757.42 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च मार्च तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 1,798.80 करोड़ रुपये रहा है।

चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) 10.7 प्रतिशत बढ़कर 1,948.99 करोड़ रुपये रही।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का मुनाफा 194.84 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में सिर्फ 1.82 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय 5.46 प्रतिशत बढ़कर 8,094.02 करोड़ रुपये रही।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के प्रबंध निदेशक आलोक गुप्ता ने कहा कि आईपीओ पेश होने के बाद यह लगातार तीसरी तिमाही है, जिसमें कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3.60 रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments