scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स को बिक्री, आमदनी में सुधार की उम्मीद

अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स को बिक्री, आमदनी में सुधार की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की की विनिर्माता अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का मानना है कि उपभोक्ताओं का भरोसा अब बढ़ा है जिसके बूते उसकी बिक्री और आमदनी बेहतर होने का अनुमान है।

कंपनी के डिप्टी चेयरमैन शेखर राममूर्ति ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन और कुछ नीतिगत बदलावों की वजह से अल्कोहलयुक्त पेय पदार्थों की बिक्री बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई।

हालांकि, अब भारत में अल्कोहल युक्त पेय पदार्थों की खपत बढ़ रही है। 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त नौ माह की अवधि में कंपनी ने भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) के 2.066 करोड़ केस की बिक्री की है।

राममूर्ति ने कहा, ‘‘लोग बार में जा रहे हैं और शराब का सेवन कर रहे हैं, इस तरह हमें बिक्री और राजस्व में ठीक-ठाक वृद्धि का अनुमान है।’’

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार हो रहा है और उपभोक्ता भरोसा भी कायम हो रहा है। ऐसे में कंपनी अपने ब्रांड के प्रचार में निवेश कर रही है जिससे व्यापार को और मदद मिलेगी।

अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स भारत और विदेशों में अल्कोहल युक्त पेय पदार्थों के विनिर्माण, विपणन और बिक्री का काम करती है। कंपनी के कुछ प्रमुख ब्रांड हैं ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की, जॉली रॉजर रम और क्लास 21 वोदका।

कंपनी ने 2018-19 में आईएमएफएल के 3.732 करोड़ केस की बिक्री की थी जो 2019-20 में घटकर 3.323 करोड़ और 2020-21 में और घटकर 2.552 करोड़ केस रह गई।

कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पिछले ही महीने सेबी के पास दस्तावेज जमा करवाए थे।

वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का परिचालन से राजस्व 8,934.6 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2019-20 में गिरकर 8,119 करोड़ रुपये और 2020-21 में और घटकर 6,379 करोड़ रुपये रह गया।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments