scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशी बाजारों में तेजी से सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी से सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली बाजार में बृहस्पतिवार को लगभग सभी तेल- तिलहनों के भाव में सुधार आया। सरसों तेल-तिलहन सहित बाकी तेल-तिलहनों के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग 4.5 प्रतिशत की तेजी है, जबकि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग सात प्रतिशत की मजबूती है। विदेशी बाजारों की इस तेजी से घरेलू तेल-तिलहन कीमतें सुधार के साथ बंद हुईं।

सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के लातूर कीर्ति में सोयाबीन का प्लांट डिलिवरी भाव अधिक यानी 8,000 रुपये क्विंटल कर दिया गया, जिसमें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से है। प्लांट वालों की मांग है और मंडियों में सोयाबीन की आवक कम है क्योंकि किसान नीचे भाव में अपनी फसल बेचने को राजी नहीं हैं। इस वजह से सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में तेजी है।

मलेशिया एक्सचेंज की तेजी की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी मजबूती रही। जबकि मजबूती के आम रुख के अनुरूप बिनौला तेल और मूंगफली तेल-तिलहन के भाव भी मजबूत बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को आयात पर निर्भरता के खतरे को पहचानते हुए तिलहन उत्पादन को बढ़ाने की ओर ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा कि कोटा, आगरा, सलोनी में पुरानी सरसों का भाव बढ़ाकर 8,600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया जिससे सरसों तेल-तिलहन के भाव मजबूत हो गये।

बाकी तेल तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,875-7,900 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 6,475 – 6,570 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,385 – 2,570 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,350-2,395 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,550-2,645 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,900-18,400 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,800 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,800।

सीपीओ एक्स-कांडला- 13,300 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,300 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,200 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,000 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 7,750-7,800 रुपये।

सोयाबीन लूज 7,500-7,550 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments