scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअल्केम अपनी इकाई एंजेन बायोसाइंसेज की आठ प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

अल्केम अपनी इकाई एंजेन बायोसाइंसेज की आठ प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि एट रोड्स वेंचर्स और एफ-प्राइम कैपिटल 161.48 करोड़ रुपये में उसकी अनुषंगी एंजेन बायोसाइंसेज लिमिटेड में आठ प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगी।

अल्केम लेबोरेटरीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इस उद्देश्य के लिए शुक्रवार को एंजेन बायोसाइंसेज लिमिटेड, एट रोड्स वेंचर्स और एफ-प्राइम कैपिटल के साथ एक प्रतिभूति सदस्यता समझौता और शेयरधारकों का समझौता किया गया।

इस हिस्सेदारी खरीद की प्रक्रिया 31 जनवरी, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। अल्केम ने कहा कि इस सौदे का उद्देश्य भारत और अमेरिका में क्षमता विस्तार को बढ़ावा देने के लिए पूंजी उपलब्ध कराना है।

कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2021-2022 में इसका कारोबार 87.21 करोड़ रुपये का था।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments