नई दिल्ली: चीन की कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी बाकी 3.16 प्रतिशत की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी लगभग 1,360 करोड़ रुपये में बेच दी है.
इस सौदे के साथ अलीबाबा ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. दिसंबर 2022 तक, अलीबाबा की पेटीएम में 6.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. उसने जनवरी में इसमें 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी. शेष 3.16 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री का सौदा शुक्रवार को हुआ.
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि अलीबाबा ने आज थोक सौदे में पेटीएम में अपनी पूरी सीधी हिस्सेदारी बेच दी है.
अलीबाबा के अलावा, इसकी समूह कंपनी एंट फाइनेंशियल की पेटीएम में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इससे पहले अलीबाबा ने भारत में जोमेटो और बिग बास्केट से भी अपने शेयर बेच दिए. इसी के साथ अब पेटीएम में चीन की कंपनी की हिस्सेदारी खत्म हो गई है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों में पेटीएम के शयरों में उछाल आया है क्योंकि हाल ही में उसने वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में अपना फायदा घोषित किया था. हालांकि शुक्रवार को पेटीएम के शेयर में 9.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और दिन खत्म होते तक इसके शेयर की कीमत 640 रुपए हो गई.
बता दें कि कंपनी को ऑपरेशंस से राजस्व में होने वाला फायदा साल-दर-साल के आधार पर 42 फीसदी बढ़ा है जो कि 2062 करोड़ रुपए हो गया है (इसमें इस तिमाही के यूपीआई इंसेंटिव शामिल नहीं है).
गौरतलब है कि कंपनी की ग्रोथ मोमेंटम लगातार बेहतर बनी हुई है. साथ ही ऑफलाइन पेमेंट्स मोड में भी कंपनी मजबूत हुई है.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले गहलोत का बजट 2023: फ्री बिजली, सस्ता सिलेंडर, हर महीने ‘फूड किट’ और महिलाओं को काफी-कुछ