नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष (2024-25) की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 254 करोड़ रुपये रही है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 252 करोड़ रुपये रही थी।
अजमेरा रियल्टी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान बिक्री बुकिंग 18 प्रतिशत बढ़कर 560 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 476 करोड़ रुपये थी।
मुंबई स्थित अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।
भाषा अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.