scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएयरटेल का धोखाधड़ी को पकड़ने वाला समाधान ओटीटी ऐप, मंच पर हानिकारक साइट को ब्लॉक करेगा

एयरटेल का धोखाधड़ी को पकड़ने वाला समाधान ओटीटी ऐप, मंच पर हानिकारक साइट को ब्लॉक करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) एयरटेल ने बृहस्पतिवार को एक धोखाधड़ी का पता लगाने वाला समाधान पेश किया, जो व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल और अन्य सहित सभी संचार ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) ऐप और मंच पर हानिकारक वेबसाइट को चिह्नित करेगा और उन्हें तत्काल ब्लॉक कर देगा।

यह सेवा वर्तमान में हरियाणा सर्किल में उपलब्ध है, जिसे जल्द ही पूरे देश में शुरू करने की योजना है।

यह कदम डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महत्वपूर्ण है, जहां उपयोगकर्ताओं को उन्नत तकनीकों, दुर्भावनापूर्ण लिंक और नकली प्रोफाइल का लाभ उठाकर जालसाजों द्वारा ऑनलाइन फंसाया जाता है और धोखा दिया जाता है।

एयरटेल ने बयान में कहा, “स्पैम (अनचाहे कॉल, मैसेज) के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए कंपनी ने आज एक नए अत्याधुनिक समाधान का अनावरण किया, जो ईमेल, ब्राउजर, ओटीटी जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एसएमएस आदि सहित सभी संचार ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) ऐप और मंच पर नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइट का पता लगाएगा और उन्हें तुरंत ब्लॉक करेगा।”

दूरसंचार कंपनी ने कहा कि यह सेवा बिना किसी अतिरिक्त लागत के सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए एकीकृत और स्वतः सक्षम होगी।

इसका अर्थ यह है कि जब कोई ग्राहक एयरटेल की उन्नत सुरक्षा प्रणाली द्वारा हानिकारक के रूप में चिह्नित किसी वेबसाइट तक पहुंचने का प्रयास करेगा, तो पेज लोड अवरुद्ध हो जाएगा, और ग्राहकों को उस पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जिसमें अवरोध का कारण बताया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments