scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयरटेल अगस्त में शुरू करेगी 5जी सेवाएं; एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग के साथ समझौता

एयरटेल अगस्त में शुरू करेगी 5जी सेवाएं; एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग के साथ समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने उपकरण विनिर्माता कंपनियों एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5जी नेटवर्क समझौते किए हैं, जिसके तहत इस महीने उपकरणों की तैनाती शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि एयरटेल ने बीते दिनों 5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी में बोली लगाई थी।

एयरटेल ने एरिक्सन और नोकिया के साथ संपर्क और अखिल भारतीय प्रबंधित सेवाओं के लिए अपने संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि सैमसंग के साथ साझेदारी इस साल से शुरू होगी।

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने हाल ही में 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया था।

हाल में संपन्न नीलामी में भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल किया था। कंपनी ने कहा कि वह भारत में 5जी क्रांति की शुरुआत करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5जी सेवाएं शुरू करेगी।’’

विट्टल ने कहा कि नेटवर्क समझौतों को अंतिम रूप दे दिया गया है और एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 5जी कनेक्टिविटी का पूरा लाभ देने के लिए दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी भागीदारों के साथ काम करेगी।

विट्टल ने कहा, ‘‘भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की अगुवाई दूरसंचार क्षेत्र करेगा और 5जी सेवाओं से उद्योगों तथा भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में आमूलचूल बदलाव होंगे।’’

भाषा

पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments