scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएयरटेल का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 89 प्रतिशत बढ़कर 2,145 करोड़ रुपये पर

एयरटेल का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 89 प्रतिशत बढ़कर 2,145 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 2,145 करोड़ रुपये पर पंहुच गया।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में सुधार से शुद्ध लाभ में वृद्धि हुई है।

एयरटेल की चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कुल आय भी सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 34,527 करोड़ रुपये हो गई।

एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी अब 5जी सेवाएं पेश कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि एयरटेल 5जी प्लस भारत में सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करेगा।

एयरटेल ने कहा, ‘‘आलोच्य तिमाही में एआरपीयू बढ़कर 190 रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 153 रुपये था। गुणवत्ता वाले ग्राहकों, फीचर फोन से स्मार्टफोन की स्थानांतरण और डेटा मौद्रीकरण पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने से इसमें वृद्धि हुई है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments