scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयरटेल पेमेंट बैंक का जमा धन 2021 में 75 प्रतिशत बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये पर

एयरटेल पेमेंट बैंक का जमा धन 2021 में 75 प्रतिशत बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये पर

Text Size:

(अर्थ 28 के तीसरे पैरा में आंकड़े में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) एयरटेल पेमेंट्स बैंक में जमा धन 2021 में इससे पिछले वर्ष की तुलना में 75 प्रतिशत बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पेमेंट बैंक ने बताया कि वर्ष 2020 में उसके पास 570 करोड़ करोड़ रुपये का जमा धन था।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुब्रत विश्वास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ने वर्ष के दौरान करीब 3.5 करोड़ ग्राहक जोड़े और 2021 में 10 करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जमाराशियों में वृद्धि उस विश्वास का समर्थन है जो ग्राहकों ने हमारे साथ रखा है। हमारे मजबूत वितरण और डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के साथ बैंक शहरी डिजिटल और खुदरा दोनों ग्राहकों के लिए एक मजबूत बाजार अनुकूल प्रस्ताव प्रदान करता है।’’

विश्वास ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का भुगतान बैंक खाते के लिए दिन के अंत की बचत सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने का निर्णय पिछले साल एक बड़ा प्रोत्साहन था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments