scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल का वेतन बीते वित्त वर्ष में पांच प्रतिशत घटकर 15.39 करोड़ रुपये पर

एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल का वेतन बीते वित्त वर्ष में पांच प्रतिशत घटकर 15.39 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का वेतन 2021-22 में करीब पांच प्रतिशत घटकर 15.39 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

मित्तल का कुल वेतन 2020-21 में 16.19 करोड़ रुपये था।

हालांकि 2021-22 में मित्तल का वेतन, भत्ते और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन 2020-21 के समान ही हैं लेकिन बीते वित्त वर्ष में वेतन में गिरावट की मुख्य वजह अन्य लाभ में गिरावट रही है।

दो साल की सालाना रिपोर्ट की तुलना करने पर पता चलता है कि 2021-22 में उन्हें 83 लाख रुपये के भत्ते और अन्य लाभ मिले जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.62 करोड़ रुपये थे।

2021-22 में मित्तल का वेतन और भत्ते करीब 10 करोड़ रुपये रहे थे, जबकि प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन 4.5 करोड़ रुपये था।

एयरटेल के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ के ईमेल के जवाब में कहा, ‘‘चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के कुल पारिश्रमिक में पिछले वर्ष की तुलना में कोई परिवर्तन नहीं आया है। हालांकि 2021-22 की एकीकृत रिपोर्ट में जो मामूली बदलाव नजर आ रहा है उसकी वजह अनुलाभ के मूल्य में कमी आना है।’’

वहीं भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल का कुल वेतन 2021-22 में 5.8 फीसदी बढ़कर 15.25 करोड़ रुपये रहा है।

इसमें विट्टल का वेतन और भत्ते 9.14 करोड़ रुपये और प्रदर्शन से जुड़ी प्रोत्साहन राशि 6.1 करोड़ रुपये है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments