scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतएयरएशिया ने कहा, एयर इंडिया के साथ यात्री स्थानांतरण समझौता सामान्य व्यवहार

एयरएशिया ने कहा, एयर इंडिया के साथ यात्री स्थानांतरण समझौता सामान्य व्यवहार

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) किफायती विमान वाहक एयरएशिया इंडिया ने शनिवार को कहा कि परिचालन में व्यवधान की स्थिति में यात्री स्थानांतरण के लिए एयर इंडिया के साथ उसका समझौता एक सामान्य व्यवहार है और उसने अन्य विमानन कंपनियों के साथ भी इसी तरह की व्यवस्था की है।

एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया ने एक समझौता किया है, जिसके तहत संचालन में व्यवधान की स्थिति में वे एक-दूसरे के यात्रियों को ले जा सकेंगी।

एयरएशिया के एक प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह एक मानक समझौता है, जो विमानन कंपनियों के परिचालन में अंतिम समय में व्यवधान की स्थिति में मेहमानों को समायोजित करने की व्यवस्था देता है। हमारा पहले ही लगभग सभी अन्य भारतीय विमान वाहकों के साथ इस तरह का समझौता है।’’

एयरएशिया और एयर इंडिया, दोनों विमानन कंपनियां टाटा समूह का हिस्सा हैं।

भाषा पाण्डेय मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments