scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतवायु प्रदूषण देश में एक बड़ी समस्या : गडकरी

वायु प्रदूषण देश में एक बड़ी समस्या : गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वायु प्रदूषण आज देश में एक बड़ी समस्या है और इसका जल्द हल निकालने की जरूरत है।

स्वच्छ ईंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-2022 को संबोधित करते गडकरी ने बुधवार को कहा कि पारिस्थितिकी और पर्यावरण के लिए भी हमें इस बड़ी समस्या का हल निकालने की जरूरत है।

उनका यह बयान ऐसे समय आया है जबकि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की वजह से राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी खराब स्थिति में पहुंच गया है।

गडकरी ने दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने पर चिंता जताते हुए पराली को बायो-विटामिन में बदलने पर जोर दिया।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments