scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया एक मई से दिल्ली-दुबई मार्ग पर ए-350 विमान का परिचालन करेगी

एयर इंडिया एक मई से दिल्ली-दुबई मार्ग पर ए-350 विमान का परिचालन करेगी

Text Size:

(पांचवें पैरा में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) एयर इंडिया एक मई से दिल्ली-दुबई मार्ग पर अपना ए-350 विमान का परिचालन करेगी। इसके साथ ही टाटा समूह की एयरलाइन द्वारा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए इस चौड़े आकार के विमान (वाइड-बॉडी) का उपयोग शुरू किया जाएगा।

एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘विमान का परिचालन एआई 995/996 के रूप में किया जएगा। यह प्रतिदिन शाम 08:45 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगा और रात 10:45 बजे दुबई पहुंचेगा।’’

वापसी उड़ान मध्य रात्रि 12:15 बजे दुबई से रवाना होगी और तड़के 04:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। सभी स्थानीय समय हैं।

ए-350 विमान में बिजनेस में फुल-फ्लैट बेड के साथ 28 निजी सुइट्स, प्रीमियम इकोनॉमी में 24 सीटें और इकोनॉमी श्रेणी में 264 सीटें होंगी।

एयर इंडिया ने इस साल ए-350 विमानों को शामिल करना शुरू किया है। चालक दल के लिए इसकी बारीकियों को समझने और नियामकीय अनुपालन के लिए घरेलू मार्गो पर इसका उपयोग किया जा रहा है।

एयरलाइन ने 40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया है और उनमें से चार उसके बेड़े में शामिल हैं।

एयर इंडिया फिलहाल पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए प्रति सप्ताह 72 उड़ानें संचालित करती है। इनमें से 32 उड़ानें दिल्ली से हैं।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments