scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया जनवरी, 2026 से दिल्ली-तेल अवीव के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी

एयर इंडिया जनवरी, 2026 से दिल्ली-तेल अवीव के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी

Text Size:

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) एयर इंडिया की नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच सीधी उड़ान सेवा एक जनवरी 2026 से दोबारा शुरू होने जा रही है। इजराइल के पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इजराइल पर्यटन मंत्रालय ने बयान में कहा कि इससे दोनों देशों के बीच पर्यटन और आर्थिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

बहाल किए गए मार्ग पर रविवार से बृहस्पतिवार तक पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित होंगी, जिनमें उन्नत बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का उपयोग किया जाएगा।

भारत में इजराइल पर्यटन मंत्रालय की कौंसुल (पर्यटन मामले) गालिट हॉफमैन ने कहा,’एयर इंडिया की सीधी उड़ानें फिर से शुरू होना हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी और बदलाव लाने वाला कदम है।’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments