नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) विमानन कंपनी एयर इंडिया ने वास्तविक समय पर टिकट कीमतों को समायोजित करने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनी रेटगेन का चयन किया है।
एयरलाइन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी अपने उत्पाद ‘एयरगेन’ के जरिये वास्तविक समय, सटीक और उच्च गुणवत्ता वाले विमान किराया डेटा के साथ टिकट की कीमतों को समायोजित करने में मदद करेगी।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के पास 113 विमानों का बेड़ा है। एयर इंडिया रोजाना 500 से अधिक उड़ानों का संचालन करती है।
बयान के अनुसार, एयरगेन बाजार में हवाई टिकटों के शुल्क में बदलाव को लेकर तुरंत जानकारी प्रदान करता है और अपनी विश्लेषणात्मक क्षमताओं के माध्यम से प्रतिस्पर्धा में आगे रहता है।
भाषा जतिन अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.