scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया ने तकनीकी समस्या के कारण सिंगापुर-चेन्नई उड़ान रद्द की

एयर इंडिया ने तकनीकी समस्या के कारण सिंगापुर-चेन्नई उड़ान रद्द की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) एयर इंडिया ने रविवार को तकनीकी खराबी के कारण सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी।

उड़ान संख्या एआई349 को एयरबस ए321 से संचालित किया जाना था।

एयरलाइन ने रविवार को एक बयान में कहा कि सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली उड़ान संख्या एआई349 को प्रस्थान से पहले मिले एक रखरखाव कार्य के कारण रद्द कर दिया गया है, जिसके सुधार के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता थी।

एयर इंडिया ने कहा, “यात्रियों को जल्द से जल्द चेन्नई पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। होटल में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है, और रद्दीकरण पर पूरा पैसा वापस किया जा रहा है, या यात्रियों को उनकी पसंद के आधार पर मानार्थ पुनर्निर्धारण की सुविधा भी दी जा रही है।”

एयरलाइन के अनुसार, सिंगापुर में जमीनी रखरखाव वाले कर्मचारी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

हाल के दिनों में, एयर इंडिया के कुछ विमानों में तकनीकी खराबी आई है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments