scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएयर इंडिया ने दुबई के लिए उड़ानें रद्द कीं

एयर इंडिया ने दुबई के लिए उड़ानें रद्द कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) दुबई में भारी बारिश और बाढ़ के बाद हवाई अड्डे पर परिचालन संबंधी व्यवधान जारी रहने के कारण एयर इंडिया ने वहां से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं।

एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि जिन यात्रियों की दुबई के लिए 21 अप्रैल तक की उड़ानें बुक हैं, उनमें उड़ान का समय बदलने पर किराया माफ करने और उड़ान रद्द करने वाले यात्रियों को पूरा किराया लौटाने का प्रस्ताव दिया जाएगा।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण दुबई स्थित हवाई अड्डे पर परिचालन संबंधी व्यवधान जारी रहने के बाद कंपनी ने वहां से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं।

फिलहाल एयर इंडिया पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए प्रति सप्ताह 72 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 32 उड़ानें दिल्ली से हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले या वहां से आने वाले भारतीय यात्रियों को परिचालन सामान्य होने तक गैर-जरूरी यात्रा को टालने की सलाह दी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments