नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) विमानन कंपनी एयर इंडिया ने छह बोइंग 777-300 ईआर विमान खरीदे हैं, जिन्हें पट्टे पर संचालित किया जा रहा था।
सूत्रों ने बतासा कि सात साल से अधिक समय के बाद इस श्रेणी के ‘वाइड-बॉडी लॉन्ग रेंज’ विमान की खरीद हुई है।
विमानन कंपनी ने यह कदम, आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं की वजह से आपूर्ती में होने वाली देरी और उसके पुराने ‘वाइड-बॉडी’ विमानों के नवीनीकरण की वजह से उठाया है।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एयर इंडिया ने छह बोइंग 777-300 ईआर विमान खरीदे हैं, जिनका परिचालन पट्टे पर किया जा रहा था। इन विमानों का परिचालन पहले एतिहाद एयरवेज करती थी।
हालांकि, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस सौदे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
घाटे में चल रही इस विमानन कंपनी को जनवरी 2022 में टाटा समूह ने अधिग्रहित किया था। कंपनी अभी एक महत्वाकांक्षी पांच वर्षीय परिवर्तन योजना से गुजर रही है और बढ़ती हवाई यातायात मांग के बीच अपने बेड़े के साथ-साथ नेटवर्क का विस्तार कर रही है।
भाषा राजेश राजेश निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.